गाजियाबाद में विवादित बयान पर सियासत : भीम आर्मी और एएसपी का प्रदर्शन, कमिश्नरेट मुख्यालय पर पहुंच की नारेबाजी

Tricity Today | पुलिस कमिश्नरेट पर प्रदर्शन करते भीम आर्मी और एएसपी कार्यकर्ता।



Ghaziabad News : गाजियाबाद में विधानसभा उप- चुनाव सिर पर है, ऐसे में किसी मुद्दे पर सियासत न हो, ऐसा मुश्किल है। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर भी अब वही होता दिख रहा है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पर पहुंचे प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पुलिस- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

“ढोंगी बाबा को बंद करो” के नारे लगाए
प्रदर्शनकारियों ने एक और जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए होश में आने की बात कही, वहीं उन्होंने यति नरसिंहानंद को ढोंगी बाबा बताते हुए बंद करने की मांग की। भारतीय संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए। तानाशाही नहीं सहेंगे जैसे नारे भी प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगाए गए।

सियासी पार्टियां लपकती हैं ऐसे मुद्दों को
लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद अतुल गर्ग के विधानसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने के बाद गाजियाबाद सदर सीट पर उप- चुनाव होने हैं। चुनाव से ऐन पहले इस तरह के मुद्दों को सियासी पार्टियां लपकने का प्रयास करती हैं। शनिवार को आजाद समाज पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया गया, कल दूसरा कोई सियासी दल भी इसी तरह प्रदर्शन करता नजर आ सकता है।

अन्य खबरें