गाजियाबाद नगर निगम पर : सफाईकर्मियों का भी प्रदर्शन

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | नगर निगम परिसर में प्रदर्शन



Ghaziabad News : अ‌खिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। सफाई कर्मियों का कहना है कि चार दिन में मांगें न मानी गईं तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में रामभूल धिगांन, आकाश चंदेल, जितेंद्र सूद, सूरज पालीवाल,रवि नम्बरदार, गुलशन चड्ढा, विकास धिगांन, अशोक मकवाना, सतीश पार्था, नरेश चारण, शैलेश कुमार, सोनू टांक समेत सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

ये हैं सफाई कर्मचारियों की मांगे
सफाई कर्मचारियों ने 2759 सफाई कर्मचािरयों को समायोजित किए जाने और 200 रुपए प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ता लागू करने, सफाई कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बनाए जाने और पीएफ अपडेट करके पासबुक जारी करने, जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को पीएफ की राशि दिलवाने और मृतक के परिवार से किसी को बोर्ड प्रस्ताव के तहत नियुक्ति दी जाए। सफाई कर्मचारियों को उपचार के लिए कैशलेस कार्ड उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को  समय से उपाचर मिल सके। सभी सफाई कर्मचारियों को बोर्ड में प्रस्ताव पास कर नियुक्ति प्रदान की जाए।

अन्य खबरें