Tricity Today | इंदिरापुरम में श्रेया आई सेंटर के उदघाटन अवसर पर पूर्व मंत्री जनरल वीके सिंह।
Ghaziabad News : इंदिरापुरम में श्रेया आई सेंटर की शाखा का पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उदघाटन किया। इस मौके पर जनरल ने कहा कि गाजियाबाद और नोएडा के निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेंटर का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्रेया आई-सेंटर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा, “यह शाखा इंदिरापुरम और आसपास के निवासियों को विश्वस्तरीय आई-केयर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।” उन्होंने कहा- श्रेया आई-सेंटर पिछले 18 वर्षों से पूर्वी दिल्ली स्थित सूरजमल विहार में उच्च गुणवत्ता वाली आई-केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है, अब गाजियाबाद वालों को यह सुविधाएं उनके नजदीक मिल सकेंगी।
CLEAR तकनीक से हटवा सकेंगे चश्मा
श्रेया आई सेंटर की इंदिरापुरम शाखा में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित सुविधाएं जैसे कि रोबोटिक लेजर द्वारा मोतियाबिंद का उपचार और नवीनतम CLEAR तकनीक द्वारा चश्मा हटाने की सेवाएं उपलब्ध हैं। पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में अपनी तरह की पहली तकनीक है। श्रेया आई-सेंटर इंदिरापुरम के निदेशक डॉ. विकास वीरवाल ने कहा, “इंदिरापुरम, गाजियाबाद और नोएडा जैसे क्षेत्रों में इस तरह की विशेष नेत्र सेवाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जयपुरिया मॉल में स्थित इस सेंटर में आँखों की देखभाल के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
वरिष्ठ नागरिक निशुल्क जांच करा सकेंगे
डा. वीरवाल ने बताया कि विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहाँ पर नि:शुल्क आंखों की जांच की सुविधा प्रदान की गई है, उन्होंंने आसपास रहने वाले बुजुर्गों से इसका लाभ उठाने की अपील की है। उद्घाटन के अवसर पर जनरल वीके सिंह ने पूरा सेंटर देखा और अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं की प्रशंसा की, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क जांच सुविधा की सराहना भी की।
इन खास लोगों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर डॉ. अनिल तोमर, धीरज अग्रवाल, अभिनव जैन, सतेंद्र चौधरी, हिमांशु, डॉ. पवन, विनय चौधरी, विनोद त्यागी (अध्यक्ष, व्यापार मंडल), मुकेश (निदेशक, हेरिटेज स्कूल), सतपाल यादव ( पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, गाजियाबाद), दुर्गेश यादव (चेयरमैन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन साहिबाबाद) तथा इंदिरापुरम, वसुंधरा और नोएडा सेक्टर- 62 की विभिन्न RWA के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।