ghazibad police | इंदिरापुरम थाना पुलिस की हिरासत में अभियुक्त शेर बहादुर
Ghaziabad News : इंदिरापुरम थाना पुलिस ने हरियाणा के पलवल से शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस आयुक्त के पीआरओ ने बताया कि अभियुक्त मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है और वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में रहता है। अभियुक्त पर संगठित होकर तस्कर गैंग चलाने के आरोप में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। इसके अलावा भी इंदिरापुरम थाने में अभियुक्त के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो मुकदमें पहले से दर्ज हैं। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 2020 में अभियुक्त और उसके साथियों के कब्जे से 1052 पेटी अवैध शराब बरामद की थी। यह शराब पंजाब से तस्करी कर उत्तर प्रदेश लाई जा रही थी।
पुलिस आयुक्त अजय मिश्र के पीआरओ ने बताया कि इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गैंगस्टर शेर बहादुर पुत्र लोक बहादुर निवासी माडल टाउन, पानीपत, हरियाणा को हरियाणा के पलवल में पुलिस लाइन के पास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई है। 31 वर्षीय शेर बहादुर मूलरूप से नेपाल के वनलेक जिले का रहने वाला है और लंबे समय से संगठित गैंग के सहारे मादक पदार्थों की तस्करी करता है।