गाजियाबाद के होनहार बच्चे : छात्रों ने कूची और कलम से वन्य जीव संरक्षण में भरे सह अस्तित्व के रंग

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के साथ प्रतियोगी बच्चे और अधिकारी।



Ghaziabad News : सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद के द्वारा एक से सात अक्टूबर तक मनाया गया वन्य जीव प्राणी सप्ताह आज संपन्न हो गया। वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान वन विभाग की ओर से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें मुख्य रूप सें सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण पर कविता लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलो के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे प्रमुख सचिव नगर विकास और गाजियाबाद के नोडल अधिकारी अमृत अभिजात ने कार्यक्रम में विजेता रहे छात्रों को अपने कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किए।

कविता लेखन में डीपीएस की आराध्या शुक्ला प्रथम
कविता लेखन में डीपीएस सिद्धार्थ विहार की छात्रा आराध्या शुक्ला ने बाजी अपने नाम कर ली। आराध्या ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की प्रिशा सिंह चिकारा द्वितीय और इन्ग्राहम इंस्टीट्यूट की दिव्यांशी चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। इन्ग्राहम इंस्टीटयुट के ही शौबान शेख को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में दीप सिमर कौर अव्वल
सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सेंट पॉल एकेडमी की दीप सिमर कौर प्रथम स्थान पर रहीं। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की नव्या दुबे सेठ द्वितीय और इन्ग्राह्म इन्टर कॉलेज की छात्रा परी निमिया तृतीय और सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल की नेहा मदान व आदविक शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पीएस सहित अन्य अधिकारियों ने भी दुलारा
प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमुख सचिव (नगर विकास) अमृत अभियान ने खूब दुलारा और मेहनत से आगे बढते रहने के ल‌िए प्रेरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया था। इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ अ‌भिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, जीडीए वीसी अतुल वत्स और नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिए।
 

अन्य खबरें