गाजियाबाद में सौतेला पिता बना हैवान : मासूम को अकेला पाकर किया गंदा काम, विरोध करने पर मारपीट भी की, लोगों ने बचाई मासूम की आबरू

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | ACP Modinagar Gyan prakash Rai



Ghaziabad News : गाजियाबाद के भोजपुर थानााक्षेत्र के एक गांव में बड़ी शर्मशार करने वाली वारदात सामने आई है। हैवान बने सौतेले पिता ने 13 साल की मासूम को अकेले पाकर दुष्कर्म कर प्रयास किया। आरोपी ने बच्ची पर कपड़े उतारने का दवाब बनाया और विरोध करने पर गाली गलौच व मारपीट भी की। मासूम के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और आरोपी को दबोचकर मासूम की आबरू बचाई।

डायल- 112 पर दी पुलिस को सूचना
पड़ोसियों ने मौके से डायल- 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महिला ने पुलिस को दी तहरीर में उसके सौतेले पिता पर छेड़छाड़ और कपड़े उतारने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है।

पहले पति से एक बेटा व दो बेटियां हैं
एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि महिला ने हाल में ही दूसरी शादी की है। महिला का मायका मोदीनगर थानाक्षेत्र में है। उसके पहले पति की मौत के बाद भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में दूसरी शादी हुई है। पति मजदूरी करता है। महिला के पहले से उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। सुबह को महिला बेटे को साथ लेकर जंगल में काम करने चली गई। इस बीच बड़ी बेटी सो रही थी जबकि 13 वर्षीय छोटी बेटी कमरे में मौजूद थी।

मासूम पर कपड़े उतारने का दवाब बनाया
सोतेला पिता कमरे में पहुंचा और मासूम से गलत तरीके से छूते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर मासूम ने रोना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए कपड़े उतारने के ल‌िए दवाब बनाया तो मासूम ने अपनी आबरू बचाने के लिए शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस को कॉल कर दी।

मां को रोते हुए बताई आपबीती
सूचना पाकर दौड़ते हुए घर पहुंची मां को देखते ही मासूम फूट फूटकर रोने लगी और फिर अपने ऊपर अत्याचार की जानकारी दी। इस पर महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति पर बेटी से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त‌ार कर जेल भेज दिया है।

अन्य खबरें