गाजियाबाद में बुरे फंसे दारोगा जी : खुद ने नहीं लगाया था हेल्मेट और दूसरों के काट रहे चालान, लोगों ने वीडियो वायरल किया

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | sub inspector Pravit Verma



Ghaziabad News : लोनी बार्डर थानाक्षेत्र की लालबाग चौकी पर तैनात दारोगा जी उस समय बुरी तरह फंस गए जब वह खुद ‌मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के सवार थे और लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में एक बाइक सवार का चालान काट दिया। दारोगा जी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार महिला दारोगा भी बिना हेलमेट के ही थीं। तीन-चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। इन युवकों का कहना था कि हमारा चालान काट दिया ठीक है लेकिन आपने भी हेलमेट नहीं लगाया है तो अपना भी चालान काटो। इतना सुनते ही दारोगा जी कहने लगे मैं कुछ नहीं कर रहा, तुम्हे जो करना है करो। साथ ही उन्हें चौकी जाने की जल्दी भी लगने लगी।

सोशल मीडिया पर खूब फजीहत
मजेदार बात यह रही कि युवकों ने दारोगा जी की वीडियो भी बना ली। वीडियो बनते देख दारोगा जी के पैर उखड़ गए और वह वीडियो में युवकों से अपना पीछा छुड़ाकर भागते नजर आ रहे हैं और आक्रोशित युवक उनसे नाम और पोस्टिंग के बारे में सवाल कर रहे हैं। दारोगा जी अपनी तैनाती गाजियाबाद कमिश्नरेट के लोनी बार्डर थाने की लालबाग चौकी पर बता रहे हैं, और नाम पूछे जाने पर अपनी नेमप्लेट भी दिखा रहे हैं।  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उस पर तरह -तरह के कमेंट कर पुलिस को ही कटघरे में खड़ी कर रहे हैं। यह मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया ने बढ़ाई टेंशन
यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी को लोगों ने नियमों का पालन करने पर घेरा हो। सबके हाथ में मोबाइल और सोशल मीडिया के सशक्त होने से अब यह अकसर होने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो उन पुलिस वालों के लिए सबक का काम करेगा जो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं।

अन्य खबरें