गाजियाबाद में सुसाइड : बसंत रोड पर पड़ा मिला शव, युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Police Station Sihani Gate



Ghaziabad News : गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। युवक का शव सिहानीगेट थानाक्षेत्र में बसंत रोड से बरामद हुआ है। युवक को गोली लगी हुई थी और उसके हाथ में तमंचा भी था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

हाथ पर मिला है ऋषभ नाम का टैटू
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि मरने वाले युवक का नाम ऋषभ रहा होगा। दरअसल उसके हाथ पर ऋषम लिखा है टैटू मिला है। प्रयास किया जा रहा है कि युवक की शिनाख्त हो जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।

अन्य खबरें