बेहद शर्मनाक : मंगेतर को ऋषिकेश ले जाकर किया दुष्कर्म किया, गाजियाबाद लौटते समय कर दिया दोस्तों के हवाले, 50 से ज्यादा जख्म दिए

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Symbolic image



Ghaziabad News : कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ उसके मंगेतर द्वारा ऋषिकेष ले जाकर मारपीट करने और दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि उसे मिलने के लिए बुलाने के बाद मंगेतर उसे जबरदस्ती ऋषिकेश ले गया था।  यह घटना 21 अगस्त की है। रात में मंगेतर ने पीड़िता के साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके शरीर पर दांतों से जख्म दिए गए।

हापुड़ रोड पर फेंककर हो गए फरार
22 अगस्त को ऋ‌षिकेश से लौटते समय मंगेतर ने अपने तीन दोस्तों को फोन कर दिया। दोस्त रास्ते में मिल गए, उन्होंने भी पीड़िता से छेड़छाड़ की और रात में हापुड़ रोड पंचशील सोसायटी के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी राहगीर की मदद से अपने परिजनों को फोन करके बुलाया। वे पीड़िता को लेकर कविनगर थाने पहुंचे।

मेडिकल परीक्षण में 50 से अधिक जख्म
पुलिस ने संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया था। पीड़िता के शरीर पर बहुत ही बेरहमी से दांतों से काटाा गया था। इतने सारे जख्म देखकर महिला चिकित्सक ने भी तौबा कर ली थी। पिछले शुक्रवार को हुए मेडिकल परीक्षण के दौरान मौजूद मेडिकल स्टाफ के मुताबिक शायद ही पीड़िता के शरीर के शरीर पर 50 से अधिक घाव पाए गए थे। युवती के हाथ- पैरों से लेकर सभी अंग जख्मी किए गए थे। सबसे ज्यादा घाव युवती के गालों पर मिले थे। अगले दिन 24 अगस्त को पीड़िता की मां की तहरीर पर चारों युवकों को नामजद किया गया था।

कोर्ट में दर्ज कराए पीड़िता के बयान
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़ित के कोर्ट के समक्ष बयान कराए गए। कोर्ट के समक्ष बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ‌उन्होंने बताया कि मंगेतर का नाम आशु चौधरी है, जबकि उसके दोस्तों में आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा शामिल हैं। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने मीडिया को वीडियो बाइट जारी कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

होटल में की जबरदस्ती, दोस्तों ने छेड़ा
डीसीपी के मुताबिक पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष दिए बयान में कहा है कि उसका मंगेतर आशु चौधरी उसे अपने साथ ऋषिकेश ले गया था। वहां रात को दोनों होटल में रहे। होटल में मंगेतर ने पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती करते हुए रेप की घटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन ऋषिकेश से लौटते समय आशु चौधरी ने अपने दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा को भी फोन कर दिया। गाजियाबाद लौटते समय तीनों दोस्त भी मिल गए और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की।

अन्य खबरें