गाजियाबाद में दो सड़क हादसे : चार लोगोंं की जान गई, डीएमई और न्यू लिंक‌ रोड पर हुए एक्सीडेंट

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | न्यू लिंक रोड पर बस के नीचे फंसी स्कूटी



Ghaziabad News : रविवार सुबह गाजियाबाद में हादसों के नाम रही। लगातार हुए दो हादसों में चार लोगों की जान चली गई। पहला हादसा सुबह करीब सात बजे विजयनगर थानाक्षेत्र में जलनिगम पिंक बूथ के पास हुआ। एक बेलगाम बस ने दो स्कूटी सवारों को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी घटना दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर सुबह करीब आठ बजे हुई। हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास मेरठ की तरफ से आए तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़े दूसरे कैंटर के चालक और हेल्पर को रौंद दिया।

विजयनगर थानाक्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत
विजयनगर थानाक्षेत्र में 35 वर्षीय सुशील कुमार और 36 वर्षीय आजाद कुमार स्कूटी संख्या डीएल- 14एसएन 6567 पर सवार होकर घर से निकले थे। करीब सात बजे का समय होगा। न्यू लिंक रोड पर जल निगम पिंक बूथ के पास बस संख्या - यूपी16 एमटी-6003 ने स्कूटी सवार सुशील और आजाद को बुरी तरह रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी सुशील कुमार और आजाद कुमार दिल्ली से मेरठ तिराहे की तरफ जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे न्यू लिंक रोड पर एनएच-नौ से मेरठ तिराहे की तरफ मुड़ने के कुछ ही दूर बाद पीछे से बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सुशील की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई जबकि आजाद कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

डीएमई हुए हादसे में गईं दो जान
दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर कैंटर ने दूसरे कैंटर के चालक और परिचालक को रौंद दिया। हादसा मेरठ से दिल्ली की ओर आने वाली लेन पर हवा हवाई रेस्तरां के पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार से माल लेकर महाराष्ट्र के पुणे जा रहे कैंटर चालक मेरठ के लावड़ निवासी सुनील और किठौर के सचिन हवा हवाई रेस्तरां के पास कैंटर सड़क किनारे लगाकर टायर चेक कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने झपकी आने को हादसे की वजह बताया है।

अन्य खबरें