बेहद शर्मनाक : गा‌जियाबाद के मदरसे में 13 साल के मासूम से कुकर्म, शिक्षक बना हैवान

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Police Station Ankur Vihar



Ghaziabad News : मदरसे में पढ़ाने वाले 13 साल के बालक के साथ कुकर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मामला अंकुर विहार थानाक्षेत्र का है। एक शिक्षक द्वारा इस तरह की शर्मनाक हरकत किए जाने से पूरे समाज शर्मसार है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से पीड़ित बहुत सहमा हुआ है।

बिजनौर का रहने वाला है आरोपी
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मंगलवार को थाना अंकुर विहार की डाबर तालाब चौकी पर एक व्यक्ति से तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर में व्यक्ति ने कहा है कि उसके 13 वर्षीय पुत्र के साथ जो कि एक मदरसे में पढ़ता था। उसी मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब पुत्र समशुद्दीन मूल निवासी बिजनौर के द्वारा कुकर्म किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास कर रही है ताकि अदालत में मामले की मजबूती से पैरवी की जा सके।

आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उसने मासूम के साथ नीच हरकर करके न केवल बच्चे का उत्पीड़न किया है बल्कि पूरे समाज का भरोसा तोड़ने का काम किया है। यह अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का है। मां-बाप अपने बच्चें को पढ़ने के लिए इस भरोसे पर भेजते हैं कि टीचर्स के देखरेख में बच्चे न केवल सुरक्षित रहेंगे बल्कि अच्छी बातें सीखकर समझदार नागरिक बनेंगे। टीचर का यह कारनामा बहुत ही शर्मसार करने वाला ह‌ै। बच्चे को न्याय दिलाने के ल‌िए कोर्ट में पूरी मजबूती से चार्जशीट दाखिल कराई जाएगी।

अन्य खबरें