Greater Noida West : कर्नाटक से नोएडा आ रहे 534 एलईडी में से रास्ते में गायब हो गए 34 टीवी, जानिए क्या है पूरा मामला...

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक एलईडी टीवी बनाने वाली कंपनी ने अपने ट्रांसपोर्टर पर गबन करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ट्रांसपोर्टर ने कंपनी के 34 एलईडी टीवी वापस नहीं किए। कंपनी के मैनेजर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
 
34 एलईडी टीवी गायब करने के आरोप
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक कंपनी ने 534 एलईडी टीवी को कर्नाटक भेजा था, लेकिन कुछ कारणों से इन टीवी को कर्नाटक की कंपनी ने वापस कर दिया। आरोप है कि ट्रांसपोर्टर ने वापस लौटते समय 534 एलईडी में से 34 टीवी गायब कर दिए। जिनकी कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। कंपनी मैनेजर विजय वर्मा की शिकायत के बाद सेक्टर इकोटेक-3 थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
 
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
मैनेजर का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर ने जानबूझकर 34 एलईडी टीवी गायब कर दिए और काफी समय बीत जाने के बाद भी वह इन टीवी को वापस नहीं कर रहे हैं। इस घटना से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है और मैनेजर ने ट्रांसपोर्टर पर गबन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। 

अन्य खबरें