संक्रमण की चपेट में आई ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी : दूषित पानी पीने से 200 बीमार, बच्चे ज्यादा

Google Image | सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसायटी



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में इन दिनों बीमारी फैल गई है। दरअसल, इस सोसायटी में दूषित पानी पीने से करीब 200 लोग बीमार पड़ गए हैं। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। यह सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज 2 है। बीमार लोग चार अलग-अलग टावर में रहते हैं। 

पानी की खराब गुणवत्ता है कारण 
विशेषज्ञों ने बताया कि दो दिन पहले सोसायटी की पानी की टंकी की सफाई हुई थी। लोगों को शक है कि पानी की खराब गुणवत्ता के कारण संक्रमण के कारण लोग बीमार पड़े हैं। लोगों ने पानी की जांच और घरों के टीडीएस की जांच की मांग की है। लोगों को शक है कि जब पानी की टंकी की सफाई की गई तो कर्मचारी केमिकल को ठीक से धोना भूल गए। इसी वजह से यह समस्या आई है। 

लोग प्रबंधन से काफी नाराज
अगर सफाई के बाद फ्लशिंग ठीक से की गई होती तो लोग बीमार नहीं पड़ते। बच्चों के बीमार होने के कारण यहीं है। इस घटना के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग प्रबंधन से काफी नाराज हैं। फिलहाल आरडब्ल्यूए की तरफ पानी की टंकी साफ कराने का निर्णय लिया गया है। 

अन्य खबरें