Greater Noida West : ऐस सिटी में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, एओए अध्यक्ष ने तत्काल करवाया फ्री हेल्थ चेकअप का प्रबंध

Tricity Today | एओए अध्यक्ष ने तत्काल करवाया फ्री हेल्थ चेकअप का प्रबंध



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डायरिया के बढ़ते मामलों ने ऐस सिटी सोसायटी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सोसाइटी एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पानी की गुणवत्ता की जांच कराई। इसके अलावा एओए अध्यक्ष नितिन शर्मा, सचिव सौरभ कुमार और अन्य बोर्ड सदस्यों ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव से संपर्क किया। 

14 से 18 मई तक लगेगा शिविर
एओए अध्यक्ष ने निवासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। हॉस्पिटल प्रबंधन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए 14 मई से 18 मई तक एक शिविर आयोजित करने की सहमति दे दी। इस पहल से ऐस सिटी के निवासियों को काफी राहत मिली है। 

सोसाइटी में 200 लोग हुए डायरिया के शिकार
एओए अध्यक्ष नितिन शर्मा ने बताया कि निवासियों को अब डॉक्टरों द्वारा निगरानी और उपचार मिल रहा है। साथ ही हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को डायरिया से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। आपको बता दें कि ऐस सिटी में करीब 200 लोग डायरिया के शिकार हुए हैं। सोसाइटी के भीतर डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

अन्य खबरें