ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर : Grindr App के जरिए दोस्ती कर लूटा, नामी सोसाइटी का निवासी है पीड़ित

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की एक नामी सोसाइटी में एक युवक के साथ वो हुआ जिसे सुन लोग दंग रह गए। एक गे-युवक को GRINDR ऐप के जरिए दोस्ती करना महंगा पड़ गया। आरोपी युवक ने पीड़ित से नगदी, सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की।

क्या है पूरा मामला
मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक नामी सोसाइटी का है, जहां एक युवक ने गे-डेटिंग ऐप GRINDR को इस्तेमाल किया लेकिन उसको यह भनक तक नहीं थी की यह उसके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। युवक ने बताया कि उसने 11 अक्टूबर को ऐप डाउनलोड किया था। 13 अक्टूबर को उसकी मुलाकात रोहित नामक व्यक्ति से हुई। रोहित और उसकी बातचीत दोस्ती तक पहुंच गयी और दोनों करीब आ गए। रोहित ने इस करीबी का फायदा उठाते हुए उसे 14 अक्टूबर को मिलने बुलाया। 2 बजे करीब यह उससे मिलने सोसाइटी के गेट के बाहर पहुंचे। उसके बाद जो हुआ उसे देख सबके होश उड़ गए। रोहित ने इन्हे गाड़ी में बैठाया फिर ब्लैकमेल कर करीब 68000 रुपये, गोल्ड चेन और गोल्ड रिंग्स ले ली।

डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे लोग इसका रखें खास ध्यान :
  1. बहुत अधिक व्यक्तिगत जानकारी न दें
  2. जांचें कि क्या यह अकाउंट वैरिफाइड है
  3. मिलने से पहले फोन या वीडियो कॉल करें
  4. उनकी बैकग्राउंड चेक करें 
  5. सार्वजनिक रूप से मिलें और अपनी लोकेशन शेयर करें

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गयी है। आगे की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें