ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर बवाल : इको विलेज वन सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों ने की हड़ताल, बोले- आधे वेतन में गुजारा मुश्किल

Google Image | इको विलेज वन सोसायटी



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में मंगलवार को मेंटेनेंस ऑफिस के बाहर सिक्योरिटी गार्डों ने हड़ताल कर दी। उनका आरोप है कि प्रबंधन ने उन्हें आधा वेतन दिया है। इससे उनका गुजारा नहीं हो पाएगा। जब तक उन्हें पूरा वेतन नहीं मिल जाता है उनकी हड़ताल जारी रहेगी। 

जल्द मिलेगा पूरा वेतन 
इको विलेज वन सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों को आधा वेतन यानी 15 दिन का ही वेतन वितरित किया गया। इससे सभी सिक्योरिटी गार्ड नाराज हो गए। वे विरोध में मेंटेनेंस कार्यालय के बाहर पहुंच गए और हड़ताल पर चले गए। करीब तीन से चार घंटे तक सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर बैठे रहे। इसके बाद मेंटेनेंस प्रबंधन ने उन्हें कुछ दिनों में पूरा वेतन देने का आश्वासन दिया। तब जाकर सुरक्षा कर्मियों ने अपना काम शुरू किया।

हाउसकीपिंग स्टाफ ने भी की थी हड़ताल
दो महीने पहले भी हाउसकीपिंग स्टाफ ने हड़ताल की थी। इस कारण निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उस दौरान किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया था और उनकी सभी मांगों को पूरा कराया गया।

अन्य खबरें