Tricity Today | स्क्रैप माफिया के बीवी समेत ये 13 लोग पहुंचे जेल
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने रवि काना गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तरूण छोंकर के रूप में हुई है। यह आरोपी काफी समय से रवि काना गैंग के लिए काम कर रहा था। रवि काना के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके बावजूद भी वह गिरफ्त में नहीं आ रहा तो पुलिस उसके गैंग के लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही है। अब तक पुलिस रवि काना गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।
कैसे चलाते थे गैंग
आरोपी तरूण छोंकर शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है। रवि नागर उर्फ रवि काना निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा इस गैंग का गैंगलीडर है। तरूण छोंकर इस गैंग का सदस्य है, जो सरिया और स्क्रैप व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। इस गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिए के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं। रवि नागर उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। उतारे गए सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिए अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। इस गिरोह द्वारा डरा धमकाकर सरिया, स्क्रैप की चोरी और लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगचार्ट तैयार कर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।