ग्रेटर नोएडा : अल्फा-2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और कारोबारी के बेटों समेत सात पर 25-25 का इनाम घोषित, पुलिस ने लगाई गैंगस्टर, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने एक गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे सात आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। जिनमें दादरी के एक स्क्रैप कारोबारी के चार बेटे और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा दो के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और उसका भाई शामिल है। इन सभी आरोपियों पर ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली में फैक्ट्रियों से स्क्रैप के ठेके लेने और अवैध वसूली करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने फरार इन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया बीटा-दो कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर अधिनियम की विवेचना थानाध्यक्ष थाना नॉलेज पार्क द्वारा सम्पादित की जा रही है। इस मुकदमे में नामजद आरोपी नवीन भाटी और उसका भाई प्रवीन भाटी निवासी रामपुर माजरा थाना दनकौर, रवि भाटी निवासी रामपुर माजरा थाना दनकौर। वसीम मलिक, फिरोज मलिक, साजिद मलिक और इमरान मलिक निवासी नई आबादी कस्बा व थाना दादरी फरार चल रहे हैं। जिसके चलते इनके गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का पुरुष्कार घोषित किया गया है। इन आरोपियों में दादरी के एक बड़े स्क्रैप कारोबारी निजाम मलिक उर्फ मुनीम के चार बेटे और सेक्टर अल्फा 2 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नवीन भाटी और उसके एक भाई का नाम शामिल है। पुलिस ने इनाम घोषित होने के बाद फरार चल रहे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस ने खोली आरोपियों की हिस्ट्रीशीट
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस ने इन आरोपियों के हिस्ट्रीशीटर खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इनमें नवीन भाटी और उसके भाई प्रवीण भाटी के खिलाफ चार चार मुकदमे दर्ज है। जबकि रवि भाटी के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज है। वही स्क्रैप कारोबारी मुनीम के चारों बेटों वसीम मलिक, फिरोज मलिक, साजिद मलिक और इमरान मलिक के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज है।

दादरी के एक धार्मिक स्थल में दिए गए करीब एक करोड़ रुपए के चंदे की होगी जांच
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी के स्क्रैप कारोबारी मुनीम पर एक और बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पता चला है कि आरोपी स्क्रैप कारोबारी मुनीम ने दादरी कस्बे में निर्माणाधीन एक धार्मिक स्थल के एक करोड़ रुपए दिए है। 

आशंका है कि आरोपी ने अवैध धन धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए दिया है। जिसकी जांच कराने के लिए गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से डीएम को पत्र लिखा गया है। प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन धार्मिक स्थल के जांच कराए जाने की मांग की गई है। जिस जमीन पर धार्मिक स्थल निर्माणाधीन है उस पर भी कुछ सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इसमें आगे की कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरें