Greater Noida Breaking : शोरूम से लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार, 30 लाख रुपए के हैंडसेट बरामद

Tricity Today | आरोपी लूटे गए मोबाइल के साथ



Greater Noida News : कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन के शोरूम से दिवाली की रात चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी किया था। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ उखाड़ कर ले गए ठगे। जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल फोन चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन और लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार 5 आरोपियों की पहचान राशिद पुत्र हनीफ, इरफान पुत्र दीन मौहम्मद, सोहेल पुत्र इकबाल,शाबिर उर्फ गीदड़ पुत्र शाहबुद्धीन, हकमुद्धीन उर्फ हक्कू पुत्र फजरू जिला नूंह (मेवात) हरियाणा को 130 मीटर रोड तिलपता गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपियों के पास से चोरी किये गए अलग-अलग कंपनियों के 177 मोबाइल फोन (कीमत करीब 30 लाख 17 हजार रुपये), 1 रियल मी कंपनी की एलसीडी, 1 डीवीआर सीपी प्लस कंपनी, 1 यूपीएस ल्यूमिनस कंपनी, घटना में हुंडई आई-20 कार, चोरी के 6000 रुपये नगद, 2 लोहे के सब्बल, 3 फर्जी नंबर प्लेट, लोहे की लॉक तोड़ने की चाबी, नंबर बदलने के लिए 2 रिंच, एक पेंचकस, एक फर्जी रजिस्टेशन सर्टिफिकेट चिप लगा हुआ, 1 फर्जी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, 1 फर्जी प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, 1 तमंचा 315 बोर और 2 जिन्दा कारतूस  बरामद किये गये हैं। 

यह थी घटना
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके मोबाइल शोरूम से चोरों ने 6 लाख रुपये नगद और 600 से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। बाद में पीड़ित ने पुलिस को संशोधित सूची देते हुए चोरी किये गये मोबाइल की संख्या 364 बताई थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि मोबाइल की दुकान सैफी मार्केट कस्बा सूरजपुर से 4 नवंबर को दिवाली की रात में दुकान मे रखे 308 मोबाइल फोन एवं 6 हजार रूपये नगद, डीवीआर एवं एलसीडी आदि चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें