अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय के 5 हजार पुरातन छात्र, आईपीएस और दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

Tricity Today | जवाहर नवोदय विद्यालय



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार और रविवार को होगा। इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोग जुटेंगे। जिसमें आईपीएस और दिग्गज लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में केवल जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और दिग्गज लोग मौजूद रहेंगे।

डीआईजी बबलू कुमार भी आएंगे
पंकज रौंसा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय हैं। जहां पर पढ़ने वाले और पासआउट होने वाले लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में होगा। जिसमें करीब 5 हजार लोग हिस्सा लेंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीआईजी बबलू कुमार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। क्योंकि उन्होंने भी जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है। 

नौकरी का सुनहरा मौका
पंकज रौंसा विराज वेंचर्स के मालिक और बिल्डर है। पंकज रौंसा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के मालिक विवेक तिवारी, उद्यमी पुनीत त्यागी, रत्नेश तिवारी और कर्नल रोहतास समेत काफी दिग्गज लोग मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से नागेंद्र तिवारी, राधा जोशी और सभी 75 विद्यालयों के प्रिंसिपल मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में रोजगार मेला लगेगा। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी का मौका मिलेगा।

अन्य खबरें