Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय में 5 से 11 अक्टूबर तक एक कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का नाम "आईएसआईईइंडिया फॉर्मूला इम्पीरियल 2024" है। इसमें देश भर से 21 टीमों ने हिस्सा ले रही हैं।
अंतिम मुकाबला
सबसे पहले सभी टीमों की कारों की जांच की गई। जो टीमें इस जांच में पास हुईं, वे अगले दौर में गईं। अगले दौर में कारों के ब्रेक, तेजी से दौड़ने की क्षमता और मोड़ लेने की क्षमता की परीक्षा ली जाएगी। इन सभी परीक्षाओं के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें 11 अक्टूबर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाले अंतिम मुकाबले में हिस्सा लेंगी।
उद्योग में नए बदलाव पर फोकस
इस प्रतियोगिता में न केवल छात्रों ने बल्कि कार उद्योग के विशेषज्ञों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई। एएनएसवाईएस कंपनी के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ मयंक द्विवेदी ने कार उद्योग में नए बदलाव पर एक खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे स्मार्ट तरीके से कारें बनाई जा रही हैं, कारों के डिजाइन में क्या नया हो रहा है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में नौकरी और प्रशिक्षण के मौकों के बारे में भी बताया।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शामिल
इस कार्यक्रम में पहले साल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को भी शामिल किया गया। उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों से मिलने का मौका मिला। छात्रों ने टीम के सदस्यों से कार बनाने की चुनौतियों और इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जाना। उन्होंने कार की सुरक्षा और जांच के महत्व को भी समझा।