Tricity Today | कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल बना जंग का मैदान
Greater Noida News : शहर के जेवर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में एक विवाद हुआ। स्कूल में तैनात वार्डन, रसोईया और तीन अंशकालिक शिक्षिकाओं के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर छात्रों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी तरीके से लोगों ने बीच-बचाव करवाया।
क्यों हुआ हमला
अंशकालिक शिक्षिकाओं प्रीति चौधरी, रेखा कुमारी और दीप्ति रानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए वार्डन के साथ रसोईया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि जब वे विद्यालय में बच्चों के खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन का काम कर रही थीं, तभी वार्डन और रसोईया ने पुरानी घटनाओं को लेकर उन पर हमला किया।
वीडियो में कैद घटना
वीडियो में कैद इस घटनाक्रम में दिखाया गया है कि वार्डन ने प्रीति चौधरी को जमीन पर गिरा रखा है और उन्हें पीट रही है। बचाव के प्रयास में प्रीति चौधरी ने स्कूल से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि वार्डन ने उनका गला पकड़कर गिरा दिया और जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान वार्डन और रसोईया ने विद्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया था। शिक्षिकाओं की चीख-पुकार और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अंदर आकर बचाव किया। बीएसए ने नोटिस जारी किया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवांर ने इस मामले में एक चेतावनी नोटिस जारी किया है, जिसमें अंशकालिक शिक्षिकाओं को रात्रि में विद्यालय में निवास करने के लिए चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि यह विभागीय नियमों का उल्लंघन है और भविष्य में यदि कोई भी शिक्षिका विद्यालय में निवास करती पाई गई तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। पुलिस ने शिक्षिकाओं की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और इस विवाद की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।