Greater Noida : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर 27 हजार सरकारी स्कूल को बंद करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में आप ने जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
विद्यालयों को बंद करने का षड्यंत्र : राकेश अवाना
जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला शिक्षा के अधिकार पर सीधा प्रहार है। पहले ही 2020 में 26 हजार सरकारी विद्यालय बंद किए जा चुके हैं, और अब 27 हजार और विद्यालयों को बंद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। यह साफ तौर पर निजी स्कूलों को बढ़ावा देने की कुटिल चाल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और इसकी रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
सरकार पर साधा निशाना
जिला महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं भेज सकते। ऐसे में सरकारी स्कूलों का बंद होना उनके लिए शिक्षा का द्वार बंद होने जैसा है। प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अशोक कमांड ने कहा कि गांवों में रहने वाले किसान परिवारों के लिए सरकारी स्कूल ही एकमात्र आशा हैं। स्कूलों की बंदी से ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था चरमरा जाएगी।