एसीईओ प्रेरणा सिंह ने विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा : कहा- ग्रेटर नोएडा में तेज़ी से बढ़ेंगे विकास कार्य, ट्रैफिक जाम का होगा समाधान

Tricity Today | एसीईओ प्रेरणा सिंह



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने आज शहर के विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। महाप्रबंधक आरके देव के साथ उन्होंने आईजीआरएस और प्रोजेक्ट विभाग के वर्क सर्कल 4 और 7 के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स का जायज़ा लिया।

रोड के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान
समीक्षा बैठक में एसीईओ ने 130 मीटर रोड के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। सेक्टर ईकोटेक दो में निर्माणाधीन ड्रेन और सड़क चौड़ीकरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। एसीईओ ने जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनका समाधान सुनिश्चित करें।

ट्रैफिक प्रबंधन पर ज़ोर
ट्रैफिक प्रबंधन पर ज़ोर देते हुए, प्रेरणा सिंह ने सूरजपुर-कासना रोड से एलजी गोलचक्कर तक के मार्ग की मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पीड ब्रेकर के निर्माण में नियत डिज़ाइन और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। इटैड़ा गोलचक्कर पर जाम की समस्या के समाधान के लिए चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जहाँ आवश्यक हो, वहाँ ट्रैफिक सिग्नल लगाने का सुझाव भी दिया गया। बैठक में बीएम आरपी सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम, मैनेजर प्रभात शंकर और संध्या सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य खबरें