जिम्मेदार कौन? 48 घंटे बाद शादियों का सीजन शुरू, लेकिन ग्रेटर नोएडा के बारात घरों में लगा समस्याओं का अंबार

Tricity Today | बारात घरों में लगा समस्याओं का अंबार



Greater Noida : दो दिन बाद शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन ग्रेटर नोएडा शहर में अथॉरिटी की ओर से सेक्टरों में बनाए बारात घरों की हालात बेहद हराब है। बारात घरों में शादी करना तो दूर की बात, कोई जाना भी पसंद नहीं कर रहा है। 

गंदगी का अंबार लगा हुआ
सेक्टरों में बने बारात घरों की हालात ऐसी है कि टॉयलेट के दरवाजे टूटे पडे हैं, गंदगी का अंबार लगा हुआ है, छत टपक रही है, फायर सिस्टम खराब पडे हुए है, पानी की सप्लाई तक नहीं है, टंकी टूटी पड़ी है और दिवारों में दरारे आ रही है। पंखे और बिजली के स्विच बोर्ड उखडे पडे हुए है। 

अफसरों को दिखाई बारात घरों की हालत
गामा-1 आरडब्ल्यूए के महासचिव राजेंद्र सिंह ने गामा सेक्टर के ड- ब्लॉक में बने बारात घर की हालात को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ को अवगत कराया है। बारात घर की हालात देखकर लोग अब शादी के लिए दूसरी जगह तलाशते फिर रहे हैं। 

बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें
सेक्टर बीटा-2 के सचिन सिंह का कहना कि है सेक्टर का बारात घर जर्जर हालात में आ गया है। बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। बारात घर बुक कराने से पहले आकर देखना के बाद पता चलता है कि बारात घर की बिल्डिंग की हालत बेहद खस्ता है।

कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फिर भी कुछ नहीं
इसी तरीके से गांवों में बने बारात घरों की हालात सेक्टर के बारात घरों से भी बदतर हो गई हैं। गांव के बारात घरों में ग्रामीणों के पशु बंधते है। तुगलपुर बारात घर में लोगों ने गाड़ियों के लिए पार्किग बना दी है। इसको लेकर एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने औचक निरिक्षण के दौरान लोगों का कब्जा पाया था। अथॉरिटी के डिविजन-4 की और से नॉलेज पार्क-1 थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

अन्य खबरें