Greater Noida : सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में हमला हुआ। राकेश टिकट पर स्याही फेंकी गई और किसान नेताओं में जमकर मारपीट हुई। इस मामले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में और खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों में काफी रोष है। राकेश टिकैत पर इस हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन 11:30 बजे जिला मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे। किसानों में इस समय भारी रोष है।
बेंगलुरु पुलिस को बताया जिम्मेदार
भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्ध नगर के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी और किसान नेताओं के साथ मारपीट की। यह बेंगलुरु पुलिस की बहुत बड़ी चूक है। इस हमले के विरोध में वह मंगलवार की दोपहर 11:30 बजे जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सूरजपुर की तरफ कूच करेंगे। वहां पर कर्नाटक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों में भारी रोष हैं।
किसानों में भारी रोष
सुनील प्रधान ने आगे कहा कि राकेश टिकैत ने हमेशा किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे। यह राकेश टिकैत ही नहीं बल्कि सभी किसानों का अपमान है। जिसके विरोध में वह जिला मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे।