Greater Noida : दादरी में सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान नाम से पहले गुर्जर शब्द हटाने को लेकर गुर्जर समाज ने 26 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज कॉलेज में महापंचायत करने की घोषणा की है। इस मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया है कि जिले में धारा 144 लागू होने के चलते किसी भी पंचायत की परमिशन पुलिस की ओर से नहीं दी गई है। इसके बावजूद यदि किसी ने पंचायत के आयोजन का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कल होने वाली महापंचायत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
इस महापंचायत के आयोजन का नेतृत्व कर रहे वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने बताया है कि 26 सितंबर रविवार को होने वाली महापंचायत में पूरे दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी से लोगों को बुलाया गया है। इसके लिए गुर्जर बिरादरी के वरिष्ठ लोगों से फोन करके सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा लगाई गई है, उस जगह पर ही इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। राहुल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गुर्जर समाज के साथ छल और धोखाधड़ी की है। सत्ता का लाभ उठाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी झूठी शान बढ़ाने के लिए गुर्जर समाज की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है। उन्होंने की गुर्जर समाज ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। गुर्जर समाज के साथ विश्वासघात करने वालों को बेनकाब किया जाएगा और इस षड्यंत्र को रचने वालों को सजा भी दी जाएगी।
इस वजह से शुरू हुआ विवाद
दादरी के मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में गुर्जर विद्या सभा ने करीब एक साल पहले सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने की योजना पर काम शुरू किया था। दादरी समेत आसपास के क्षेत्रों से सहयोग राशि लेकर अष्टधातु की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाया गया। इस प्रतिमा का अनावरण करने के लिए गुर्जर विद्या सभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिलने के बाद यह बात फैल गई कि सम्राट मिहिर भोज के नाम के साथ गुर्जर शब्द जोड़ा जा रहा है। इसका ठाकुर बिरादरी ने विरोध किया। हंगामा बढ़ता देखकर मामले को शांत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बीच का रास्ता निकाला। तय किया गया कि प्रतिमा के साथ राजपूत या गुर्जर शब्द नहीं जोड़ा जाएगा। इस पर गुर्जर समाज में विरोध शुरू हो गया। प्रतिमा के शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द लिखवाया गया किंतु गुर्जर शब्द पत्थर पर उत्कीर्ण नहीं किया गया बल्कि वहां पर एक प्लास्टिक शीट पर लिखकर चिपका दिया गया।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे तो उनके आने से कुछ समय पहले ही दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गुर्जर शब्द वाली प्लास्टिक शीट उखाड़ कर फेंक दी। मौके पर मौजूद गुर्जर विद्या सभा के पदाधिकारियों ने इसका विरोध भी किया। सीएम के मंच पर पहुंचने से ठीक पहले यह बात फैल गई और गुर्जर समुदाय के लोगों ने वहां पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद दादरी और पश्चिम यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले गुर्जर बिरादरी के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज के नाम के पहले गुर्जर शब्द हटाने को लेकर आपत्ति जताते हुए सोमवार 26 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज कॉलेज में एक महापंचायत करने का आयोजन किया है। पंचायत में इस विषय पर चर्चा करने के साथ ही बिरादरी के बड़े-बुजुर्ग आगे की रणनीति तय करने वाले हैं।
पुलिस की सख्त चेतावनी के बाद महापंचायत पर संकट के बादल
ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी अभिषेक ने बताया कि 30 सितंबर तक जनपद में धारा 144 लागू है। इस दौरान किसी भी तरह की पंचायत के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दादरी स्थित मिहिर भोज कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पंचायत के आयोजन कर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई है, इसके बावजूद यदि पंचायत का आयोजन किया गया तो आयोजनकर्ता और इसमें सम्मिलित होने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस चेतावनी के बाद कल होने वाली महापंचायत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।