Greater Noida News : जहांगीरपुर में अक्षत कलश यात्रा निकाली, एक किलोमीटर लंबे काफिले का जोरदार स्वागत

Tricity Today | अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। 



Greater Noida News : जहांगीरपुर कस्बे में बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्ति भाव के साथ निकाली गई। इसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। 

शंख ध्वनि के साथ शुरू हुई यात्रा
बुधवार को दिन में 12 बजे शिव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ निकाली गई अक्षत कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भगवा ध्वज लहराने और शंख ध्वनि यात्रा शुरू हुई। यात्रा शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं के माथे पर तिलक, रोली, अक्षत लगाया गया। विभाग गौ-सेवा संयोजक डा. गिरीश के नेतृत्व में एक ही नारा एक ही काम, जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोषों के साथ यात्रा आगे बढ़ी। डॉ. गिरीश और अन्य स्वयंसेवकों के साथ लोग केसरिया रंग में रंगे हाथ में केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे। सुसज्जित रथ शोभायात्रा में चार चांद लग रहा थे। 

ये रहे मौजूद
शोभायात्रा में संघ के जिला प्रचारक बृजमोहन, खंड संघ चालक जयप्रकाश, सह-खंड कार्यवाह रोहित, नवीन, गणपति, कुवारसैन, विजय, चंद्रभान, सुरेश, राजू, हेमंत, कुलभूषण, अमित, राजुल, मुकेश, अरविंद और ललित के अलावा बड़ी संख्या में कस्बावासी मौजूद रहे।

अन्य खबरें