Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार (आज) को दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगी। जहां वह शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित आंगनबाड़ी कर्मियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया है। जिसमें राज्यपाल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक किट वितरित करेंगी। कार्यक्रम के मद्देनजर कुछ समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कर्मियों का सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी कर्मियों का एक विशेष सम्मेलन आयोजित हो रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करेंगी और उन्हें कई किट वितरित करेंगी। इस किट में उनके कामकाज के लिए आवश्यक सामग्री होगी, जो आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का उद्देश्य रखती है।
ये रास्ते कुछ देर के लिए बंद होंगे
राज्यपाल के आगमन और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को देखते हुए कुछ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से लेकर चुहडपुर, आईएफएस विला, एक्सपोमार्ट गोल चक्कर और नासा गोल चक्कर से शारदा विश्वविद्यालय तक जाने वाले मार्गों पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यहां पर होगा डायवर्जन लागू
इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन कट, सेक्टर-125 से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक कई कट पॉइंट्स और प्रमुख चौराहों पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इसके साथ में दलित प्रेरणा स्थल, रजनीगंधा चौक और डीएनडी फ्लाईवे के आसपास भी कुछ समय के लिए यातायात परिवर्तित किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें बिना किसी बाधा के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए यात्री ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।