Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक और नियुक्ति घोटाला सामने आया है। यह नियुक्ति घोटाला हेल्थ विभाग में हुआ है। फर्जी तरीके से सेनेटरी इंस्पेक्टर की डिग्री बनाकर लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में स्वास्थ्य विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पा ली है। इस मामले की शिकायत महेश भाटी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सीएम योगी आदित्यनाथ से की है।
एक साथ है दोनों रोल नंबर
उनका आरोप है कि हेल्थ विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर की भर्ती में दिनेश कुमार और नीरज कुमार दोनों सगे भाई हैं, और दोनों की थोरा बनकापुर के कॉलेज से बनवाई हुई है। दोनों भाइयों के रोल नंबर भी आगे पीछे हैं। नीरज कुमार का रोल नंबर 00170809240221 है। जबकि, दिनेश कुमार का रोल नंबर 00170809240222 है। देवटा निवासी महेश भाटी का आरोप है कि दिनेश कुमार ने 2018 में सेनेटरी इंस्पेक्टर की डिग्री प्राप्त की है। जबकि मार्कशीट 12 अगस्त 2013 की है। इस तरह मार्कशीट की डिग्री में 4 साल का अंतर है। यह इस तरह गड़बड़झाला की गई है। आरोप है कि इसी तरह नीरज कुमार भी प्राधिकरण में हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर बन बैठे इन की डिग्री भी 2019 की है।
इन लोगों ने फर्जी तरीके से पाई नौकरी
उन्होंने बताया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार की भी डिग्री फर्जी है और प्रधानाचार्य से के हस्ताक्षर और मोहर भी फर्जी तरीके से बनवाकर इन्होंने नौकरी पाई है। इसी तरह उन्होंने बताया कि इसी तरह भारत भूषण ने भी फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवा कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पा ली है। महेश भाटी ने मुख्यमंत्री से फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर फर्जीवाड़े की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने सीएम की मांग की है कि इनकी नियुक्ति जिन अधिकारियों ने प्राधिकरण में तैनाती के दौरान की गई है। उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाए।
फर्जी डिग्रियों की कराई जाएगी जांच
वहीं इस मामले में एसीईओ अमनदीप सिंह डुली का कहना है कि मामले की जांच कर और डिग्रियों को सत्यापित कराया जाएगा। फर्जी डिग्री किस स्कूल आईटीआई से बनवाई गई हैं उनको पत्र लिखकर जांच कराई जाएगी।