न्यू नोएडा के नाम पर 5 हजार लोगों से धोखाधड़ी : अंसल समेत यह तीन बिल्डर बने अपराधी, जानिए पूरा गोलमाल

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : अभी न्यू नोएडा बसना शुरू नहीं हुआ, लेकिन फ्रॉड शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा में उत्तम स्टील एंड एसोसिएट और असल हाईटेक टाउनशिप बिल्डर के प्रोजेक्ट को सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर अपने नाम से बेच रहा है। यह पूरा फ्रॉड न्यू नोएडा के नाम पर किया जा रहा है। सर्वोत्तम बिल्डर कह रहा है कि यह पूरा प्रोजेक्ट न्यू नोएडा में बसा हुआ है। करीब 5 हजार खरीदारों को इसमें घर मिलना है। खुलासा तब हुआ जब एक निवेशक ने यूपी रेरा दफ्तर में कॉल करके जानकारी मांगी। अब यूपी रेरा ने इस प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। तीनों बिल्डरों ने अपराधी वाली हरकतें की है।

एक निवेशक की कॉल ने कर दिया खुलासा
यूपी रेरा के प्रवक्ता रीतेश सिंह ने बताया कि एक निवेशक ने दफ्तर में कॉल करके बताया कि सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर सर्वोत्तम मेगापोलिस प्रोजेक्ट का प्रचार कर रहा है। वैसे तो निवेशक ने यह पूछने के लिए फोन किया था कि क्या इस प्रोजेक्ट का बिल्डर पर कोई बकाया है? लेकिन जब जांच की गई तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। 

जिसका बेच रहा बिल्डर, वह प्रोजेक्ट दूसरे का
जांच से पता चला है कि सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर इस प्रोजेक्ट को न्यू नोएडा में बातकर बेच रहा है, जबकि यह अभी न्यू नोएडा का क्षेत्र नहीं है। इससे बड़ा खुलासा यह हुआ कि यह पूरा प्रोजेक्ट सर्वोत्तम ग्रुप का ही नहीं है। यह प्रोजेक्ट उत्तम स्टील एंड एसोसिएट और अंसल बिल्डर का है, जिसको सर्वोत्तम बिल्डर अपना बातकर बेच रहा है।

5 हजार लोगों को ठगने की तैयारी
जांच से पता चला कि इस प्रोजेक्ट को सर्वोत्तम बिल्डर ने खरीदा नहीं और इसकी अनुमति यूपी रेरा से भी नहीं ली गई। अगर ऐसा होता तो यूपी रेरा के पंजीकरण संख्या में अपना नाम शामिल करना होता, लेकिन बिल्डर ने ऐसा कुछ नहीं किया। इससे साफतौर पर पता चलता है कि यह एक बड़ी धोखाधड़ी है। करीब 5 हजार लोगों को सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर इस प्रोजेक्ट में घर बेचने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यूपी रेरा ने निवेशकों को चेतावनी दे दी है।

तीनों बिल्डरों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज!
जांच के दौरान एक बड़ी यह बात पता चली है कि सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा में स्थित बोड़ाकी, रामगढ़ और जीटी रोड के बीच में बसी हुई है। जबकि सर्वोत्तम बिल्डर इसको परी चौक के पास कहकर बेचने का प्रयास कर रहा है। इस तरीके से पता चलता है कि बिल्डर की मंशा ठीक नहीं है। परी चौक और प्रोजेक्ट के बीच में करीब 9 किलोमीटर का फर्क है। बताया जा रहा है कि अगर इस मामले में कोई निवेशक पुलिस में शिकायत करेगा तो कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इसमें तीनों बिल्डर ( सर्वोत्तम वर्ल्ड, उत्तम स्टील एंड एसोसिएट और अंसल) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें