गौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : सीएम के आने से पहले कैसे खत्म हो किसानों का धरना? युक्ति तलाश रहे हैं सब

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना और योगी आदित्यनाथ



Greater Noida News : आगामी 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आएंगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है। केवल अधिकारी की नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। जिसकी मुख्य वजह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरणों के गेट पर चल रहे किसानों के धरने हैं। ग्रेटर नोएडा में तो इस प्रदर्शन को आज (19 जून 2023) पूरे 56 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई जनप्रतिनिधि किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रेटर नोएडा के 33 किसान जेल में बंद हैं। अगर योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान भी किसानों का प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर सवाल खड़े होंगे।

मौके पर जाने से डर रहे जनप्रतिनिधि, मोबाइल पर शांत करने का प्रयास
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और विधायक अब किसानों को समझाने में लगे हुए हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना प्राप्त हुई, तब से किसानों को मनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों को समझाने के लिए मौके पर नहीं जा रहा है। केवल फोन पर बातचीत करने का प्रयास करके मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, सांसद और विधायक पहले भी आश्वासन देकर धरने खत्म करवा चुके हैं, लेकिन स्मस्याएं जस की तस हैं। लिहाजा, किसान इनकी बात मानेंगे या नहीं, इसी संशय के कारण कोई आफत में पड़ने को तैयार नहीं है।

विधायक और सांसद को कर सकते हैं तलब
दूसरी ओर किसानों के इस प्रदर्शन को सभी राजनीतिक संगठन और दल समर्थन दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, आजाद समाज पार्टी और अन्य दल किसानों को समर्थन देने पहुंचे हैं। ऐसे में यह आंदोलन और उग्र होता जा रहा है। लोगों में चर्चा है कि अगर योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर होने वाला प्रदर्शन शांत नहीं हुआ तो स्थानीय विधायक और सांसद को योगी आदित्यनाथ तलब कर सकते हैं।

अन्य खबरें