Greater Noida : सैर पर निकले किसान नेता और उनके पड़ोसी को डंपर से कुचलने का प्रयास, विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा

ट्राई सिटी | धरने पर बैठे ग्रामीण



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास रविवार को एक किसान नेता और उनके पड़ोसी की उस समय जान पर बन आई, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। दोनों सैर के लिए निकले थे, लेकिन डंपर के अचानक आ जाने से वे भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि आरोपी डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और जानकारी फैलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए।

चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे
जानकारी के अनुसार, रौनिजा गांव निवासी भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह अपने पड़ोस में रहने वाले सुरेन्द्र के साथ सैर करने के लिए निकले थे। इस दौरान जब वह यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास पहुंचे तो एक डंपर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। जिसके कारण किसी तरह दोनो ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद, मास्टर श्यौराज सिंह और स्थानीय ग्रामीण आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि उनके गांव के पास एक निजी यूनिवर्सिटी के बेसमेंट की खुदाई चल रही है। जिसमें सैकड़ों डंपर मिट्टी ढोने में लगे हैं। 

पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं। जिससे अक्सर हादसे होते हैं। इसके अलावा, मिट्टी ढोने से उड़ती धूल ने प्रदूषण में भी इजाफा किया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मिट्टी ढोने में लगे तीन अन्य डंपरों को भी जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। किसान नेता और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वे नियमों का उलंघन करने वाले डंपर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

अन्य खबरें