Greater Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट आने के बाद गौतबुद्ध नगर के विकास में 4 चांद लग गए हैं। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में 35% हिस्सेदारी गौतबुद्ध की है। पिछले दिनों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए गए थे। अब यह निवेशक ग्रेटर नोएडा में आएंगे और अरबों रुपए का रोजगार लगाएंगे, लेकिन जब इन इंटरनेशनल कंपनियों के जनप्रतिनिधि ग्रेटर नोएडा के परी चौक यानी कि सबसे हाईटेक शहर आएंगे तो उनको सड़कों पर गुड की बैलगाड़ी और रेहड़ी-पटरी दिखाई देंगी।
योगी आदित्यनाथ का डंका पूरे विश्व में बजा
इस मामले में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने बहुत नाम कमाया है। आज के समय में योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश का डंका पूरे विश्व में बजा हुआ है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण गौतमबुद्ध नगर ने विश्वस्तरीय पहचान बनाई है, लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या आज ग्रेटर नोएडा में पैदा हो गई है। जिसकी वजह से ना ही केवल शहर बेकार हो गया है, बल्कि खूबसूरती में भी रुकावट बना हुआ है।
हमारे ग्रेटर नोएडा की हालत क्या हो गई
आलोक सिंह का कहना है कि शहर के लोग काफी समय से इस समस्या को उठा रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "जब ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के निवेशक ग्रेटर नोएडा आएंगे तो उनको परीचौक पर गुड की बैलगाड़ी और रेहड़ी-पटरी दिखाई देगी। इस समय ग्रेटर नोएडा शहर का यही हाल है। अगर निवेशक ऐसे देखेंगे तो उनके मन में क्या धारणा बनेगी?"
अरबों रुपए का निवेश करने वाले लोग खरीदेंगे ₹10 की साबुनदानी
बीते दिनों सीईओ रितु माहेश्वरी और डॉ.अरुणवीर सिंह ने 6 देशों का दौरा किया था। यह दोनों अधिकारी गौतबुद्ध में अरबों रुपए का निवेश लेकर आए हैं। अब चिंताजनक विषय यह है कि जब जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, न्यूजीलैंड, सिडनी, स्विट्जरलैंड और हांगकांग के इंटरनेशनल व्यापारी ग्रेटर नोएडा निवेश करने के लिए आएंगे तो उनको ग्रेटर नोएडा के सबसे टॉप इलाके यानी कि परी चौक पर गुड की बैलगाड़ी दिखाई देंगी। इन विदेशी लोगों को सड़क पर 10-10 रुपए में साबुनदानी और कटोरी मिलती दिखाई देंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस लापरवाही से शहर में अद्भुत रुपए का निवेश करने वाले लोगों पर क्या असर पड़ेगा।