BIG BREAKING : आजमगढ़ स्कूली छात्रा मौत की आग ग्रेटर नोएडा तक फैली, प्रिंसिपल को जेल भेजने के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना

Tricity Today | प्रिंसिपल को जेल भेजने के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना



Greater Noida : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक इकट्ठा हुए। उन्होंने आजमगढ़ में गिरफ्तार हुई प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ विरोध जताया है। इसी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

छात्रा की मौत के बाद प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जेल भेजा
दरअसल, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में छात्रा श्रेय तिवारी की मौत हो गई। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय की जमानत पर सुनवाई थी। जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया। अभी दोनों जेल में बंद है।

किस आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया ?
ग्रेटर नोएडा में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का कहना है कि पुलिस ने किस आधार पर प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार किया है? उनके ऊपर धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, वह गलत है। प्रशासन ने जो एक्शन लिया है, वह ठीक नहीं है। शिक्षकों की मांग है कि प्रिंसिपल और क्लास टीचर दोनों को रिहा किया जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों को जेल से छोड़ा नहीं गया तो आंदोलन और भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा।

अन्य खबरें