ग्रेटर नोएडा में टेस्ट क्रिकेट : दूसरे दिन भी खराब आउटफील्ड से टॉस में देरी, मैदान के हिस्सों को सुधारने के लिए मशक्कत जारी

Tricity Today | गीले आउटफील्ड का फोटोa



Greater Noida News : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन भी गीले आउटफील्ड के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई। 
ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के ग्राउंड का अपांयरों ने सुबह निरीक्षण किया और पाया कि यह अभी खेलने लायक नहीं है। लिहाजा 12 बजे फिर से जायजा लिया जाएगा और टॉस के बारे में फैसला होगा। धूप खिली है और मैदान के खराब हिस्से को रिपेयर करने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि आज कुछ समय के लिए ही सही खेल हो पाएगा। 

कल की बारिश से बढ़ी मुश्किलें 
सोमवार को दिन भर धूप खिली रही थी लेकिन मैदान की स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी। लेकिन, देर शाम आई तेज बारिश ने ग्राउंड स्टाफ की दिन भर की मेहनत पर पानी फेर दिया। आउटफील्ड सुखाने में उन्होंने जो मेहनत की थी वो मंगलवार को फिर से करनी पड़ी बल्कि बारिश से एक-दो नई जगह ऐसी बन गई जहां थोड़ा पानी ठहर गया। ग्राउंड स्टाफ ने खराब मिट्टी को थोड़ा हटाकर नई पोर्टेबल घास लगाकर मैदान बेहतर करने की कोशिश की। देखना होगा कि यह कितना टिक पाता है। 

ज्यादा समय के लिए होना था खेल  
मैच के पहले दिन के खेल एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द हो गया था। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया। 4:30 बजे आखिरी निरीक्षण में उन्होंने पाया कि मैदान की हालत खेलने लायक नहीं हो सकी है। तय किया गया था कि मंगलवार की सुबह नौ बजे टॉस किया जाएगा और 9:30 बजे से मैच शुरू होगा। साथ ही 90 के बजाय 98 ओवर फेंके जाएंगे ताकि पहले दिन के खेल के नुकसान की भरपाई की जा सके।

अन्य खबरें