ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद पर गोलीबारी : दलित युवक की मौत पर भीम आर्मी चीफ ने एक्स पर लिखा- दोषियों के खिलाफ... 

Tricity Today | चंद्रशेखर आजाद



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक मामूली विवाद में हुई गोलीबारी में एक दलित युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटनास्थल से सबूत एकत्र किए गए हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला 
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार को भीकनपुर गांव में हुई, जहां एक ट्रैक्टर को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी हथियार उठा लिए और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में कुलदीप नामक युवक घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

एक्स पर की मांग 
घटना को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक्स  पर पोस्ट कर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा, "दलित समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।"

अन्य खबरें