विकास की ओर : ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी खबर, हीरानंदानी ग्रुप दो और डाटा सेंटर बनाएगा, जानिए कितने हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

Tricity Today | Hiranandani Group will build two more data centers in Greater Noida



Gautam Buddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर डाटा सेंटर का हब बनने की राह पर चल पड़ा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में हीरानंदानी ग्रुप (एनआईडीपी डेवलपर्स) डाटा सेंटर पार्क में जल्द ही दो टॉवरों में शुरू कर देगा। नोएडा प्राधिकरण में भी डाटा सेंटर को मंजूरी मिली है। वहीं, यमुना प्राधिकरण ने भी अपने क्षेत्र में डाटा सेंटर पार्क विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

डाटा होगा और भी सुरक्षित
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को डाटा सेंटर के 4 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके बन जाने से कंप्यूटर सर्वर का डाटा स्टोर और प्रोसेसिंग करने में आसानी होगी। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि प्लेटफॉर्म के ही करोड़ों उपभोक्ता हैं, उनका डाटा सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बैंकिंग, व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा, पर्यटन और आधार आदि का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। 

योट्टा डाटा सेंटर पार्क में 7000 करोड़ रुपए का निवेश
इससे पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डाटा सेंटर बन रहे हैं। हीरानंदानी ग्रुप को नॉलेज पार्क-5 में 15 अक्तूबर 2020 को 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। इसमें निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस डाटा सेंटर का पहला टॉवर इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगा। इसकी क्षमता 30 मेगावाट डाटा स्टोर करने की होगी। दो और टावरों का निर्माण जनवरी 2022 में शुरू हो गया। इन दोनों टावरों की क्षमता 30-30 मेगावाट डाटा स्टोर करने की होगी। ये दोनों टॉवर जुलाई 2024 में बनकर तैयार हो जाएंगे। इस योट्टा डाटा सेंटर पार्क को बनाने में करीब 7000 करोड़ रुपये के निवेश का आकलन है। 

100 एकड़ जमीन भी आरक्षित की गई
वर्तमान में देश में डाटा सेंटरों की क्षमता 400 मेगावाट है। इसमें से 250 मेगावाट की जरूरत इसी योट्टा डाटा सेंटर पार्क से पूरी हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने डाटा सेंटर बनाने के लिए किसी बड़े ग्रुप को जमीन आवंटित की है। वहां भी जल्द ही डाटा सेंटर शुरू हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने भी अपने क्षेत्र में डाटा सेंटर विकसित करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए 100 एकड़ जमीन भी आरक्षित की गई है।

अन्य खबरें