Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के 43 गांव में बड़ी दिक्कत आने वाली है। ग्रेटर नोएडा के 43 गांव में कल से अगले 10 दिनों तक बिजली की भारी किल्लत होगी। जिसकी वजह से इन 43 गांव में रहने वाले हजारों लोग प्रभावित होंगे। बुधवार की सुबह 10:00 बजे से 43 गांव में रहने वाले हजार लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
43 गांव होंगे प्रभावित
दनकौर विधुत केंद्र प्रभारी शंकर प्रसाद ने बताया कि रबूपुरा कस्बा समेत 43 गांव में 33 केवीए लाइन के मरम्मत का कार्य चलेगा। यह कार्य 16 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विद्युत लाइन मरम्मत के चलते 43 गांव प्रभावित होंगे। दरअसल, इन 43 गांवों में सौदा-हबीबपुर से बिजली सप्लाई की जाती है।
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा कार्य
उन्होंने बताया कि बुधवार से इस बिजली लाइन पर मरम्मत का कार्य चलेगा। कुछ तार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े हुए हैं, उनको ठीक और जरूरत के अनुसार बदलाव किया जाएगा। यह कार्य सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इस लाइन से 43 गांवों को बिजली सप्लाई की जाती है। मरम्मत का कार्य अगले 10 दिनों तक चलेगा और इससे काफी गांव प्रभावित होंगे।