Greater Noida: बाइक सवार बदमाशों ने किराने की दुकान पर बैठी महिला से सोने की चेन लूटी, वारदात सीसीटीवी में कैद हुई, पहचान में जुटी पुलिस

Tricity Today | महिला से सोने की चेन लूटी



Greater Noida : तमाम प्रयासों के बावजूद नोएडा में चेन स्नैचिंग के केस में ज्यादा कमी नहीं आई है। ताजा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता चौकी के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर तिलपता गांव में किराना स्टोर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने दो तोले की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद से बुजुर्ग महिला दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये है। 



पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अगुवाई में नोएडा पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है। कुछ मामलों में सफलता मिली है। लेकिन चेन स्नैचिंग की घटनाओं में ज्यादा कमी नहीं आई है। आए दिन बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बीते 8 अप्रैल को तिलपता गांव में किराना स्टोर पर एक बुजुर्ग महिला सोने की चेन पहने खड़ी है। 

इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो झपटमार गली में घुसते हैं। उनमें से एक बाइक स्टार्ट कर दुकान से चंद कदम की दूरी पर खड़ा रहता है। जबकि दूसरा दुकान पर पहुंच कर बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीन लेता है। फिर दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। महिला उन्हें देखती रह जाती है। इस घटना के बाद से बुजुर्ग महिला सहमी हुई हैं। वहीं आसपास के लोगों में घटना को लेकर रोष है। 

उनका कहना है कि तमाम प्रयासों के बावजूद झपटमारी के अपराधों में कमी नहीं हो रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामला सूरजपुर कोतवाली पुलिस के संज्ञान में है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। चेन स्नैचिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की टीमें उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के मिशन में लगाई गई हैं।

अन्य खबरें