ग्रेटर नोएडा के भाजपा नेता बोले- गुर्जरी कार्निवाल गुर्जर समाज पर कलंक

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida : गुर्जर समाज के लोगों ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए गुर्जरी कार्निवाल के विरोध में मोर्चा खोला हुआ है। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में गुर्जर समाज की पंचायत हुई। जिसमें कहा गया कि गुर्जरी कार्निवाल समाज पर एक कलंक है। इस कार्यक्रम के तहत आयोजकों ने अवैध तरीके से पैसा कमाया है।

क्या है पूरा मामला
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष अमित पहलवान का कहना है कि गुर्जरी कार्निवाल करवाने वाले लोगों का समाज से बहिष्कार किया जाएगा। गुर्जर समाज के लोग आगामी 12 मार्च को डाढ़ा गांव में बैठक होगी। अमित पहलवान का कहना है कि गुर्जरी कार्निवाल के नाम पर लोगों ने दूसरी जाति के लोगों से पैसा इकट्ठा किया है। जिन लोगों ने दिन रात मेहनत करके गुर्जर समाज को यहां तक पहुंचाया, उसको मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम से समाज की बदनामी हुई
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रकम सिंह भाटी का कहना है कि गुर्जरी कार्निवल के नाम से समाज की बदनामी हुई है। यह गुर्जर कार्निवल होना चाहिए था। यदि गुर्जर कार्निवल कराया जा गया तो इस कार्यक्रम में केवल गुर्जर समाज के लोगों को बुलाना चाहिए था। गुर्जर समाज में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और राजनीति समेत अन्य कामों में लगे समाज के लोगों को सम्मानित करना चाहिए था। उन्होने कहा कि 12 मार्च को डाढ़ा गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत कर देश का सबसे बड़े गुर्जर महासम्मेलन करने की योजना तैयार की जा रही है।

12 मार्च को होगी पंचायत
अमित पहलवान का कहना है कि आगामी 12 मार्च को डाढ़ा गांव में बैठक होगी। जिसमें बताया जाएगा कि कुछ लोगों ने गुर्जर समाज के नाम पर अवैध तरीके से वसूली कैसे की है? पंचायत में यह भी बताया जाएगा कि किन लोगों ने समाज को बदनाम करने का काम किया है और कैसे लोगों से पैसे लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया है।

अन्य खबरें