Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को एच्छर के पास लग रही अवैध खोखे और शैड मार्केट को हटा दिया। इनमें मुर्गा, मीट और सब्जी आदि की अवैध रूप से बिक्री होती थी। प्राधिकरण के डीजीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में प्रबंधक बीपी सिंह और एए जैदी की टीम ने यह अतिक्रमण निरोधक कार्रवाई की।
2,500 वर्ग मीटर जमीन खाली हुई
प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार की सुबह 11:00 बजे मौके पर पहुंच गई और दो घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली। इस जगह से 20 से अधिक खोखे और शैड हटा दिए गए। करीब 2,500 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपए आंकी गई है। इस दौरान प्राधिकरण में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह जमीन सेक्टर पाई वन का हिस्सा है।
"अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा"
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने अधिसूचित एरिया में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।