Greater Noida : महिला ने मेहमानों के लिए मंगाया ऑनलाइन केक, जब ऑर्डर खोला तो फटी रह गई आंखें

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : सेक्टर-12 स्थित महागुन मंत्रा-1 सोसायटी की निवासी वीना पांडेया को ऑनलाइन मंगाए गए मिल्क केक में फफूंदी लगी हुई मिली। वीना ने केक बुधवार को अपने घर आए मेहमानों के लिए एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के माध्यम से ऑर्डर की थी, लेकिन ऑर्डर मिलने के बाद जब उन्होंने मिठाई का पैकेट खोला तो उसमें फफूंदी पाई गई। इस घटना के बाद वीना ने संबंधित मिठाई की दुकान और डिलीवरी ऐप दोनों से शिकायत दर्ज कराई।

ऑनलाइन मिठाई में फफूंदी, जताई नाराजगी
वीना पांडेया ने बताया कि जब उन्होंने मिठाई के पैकेट को खोला तो उसमें बदबू आ रही थी और मिल्क केक के ऊपर फफूंदी लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत संबंधित मिठाई की दुकान पर शिकायत दर्ज कराई और दूसरा मिल्क केक भेजने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन वीना ने इसे अस्वीकार कर दिया। उनका कहना था कि इस घटना के बाद वह दुकान की गुणवत्ता को लेकर संदेह में हैं।

पैसे की वापसी की जगह वाउचर की पेशकश
वीना ने मिठाई की दुकान से संतुष्ट न होने के बाद ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। ऐप की ओर से उन्हें पैसे वापस करने के बजाय वाउचर की पेशकश की गई, जिसे वीना ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और मुझे सिर्फ वाउचर से संतोष नहीं मिलेगा। मैं पैसे की वापसी चाहती हूं और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

खाद्य विभाग से जांच की मांग
वीना ने इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खराब गुणवत्ता वाली मिठाई लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की अपील की है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। इस मामले में खाद्य विभाग द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की उम्मीद है। यदि मिठाई की गुणवत्ता में खामियां पाई जाती हैं तो मिठाई की दुकान और डिलीवरी ऐप के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

अन्य खबरें