Tricity Today | ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में कैटरिंग स्टाफ़ ने टॉयलेट में धोए बर्तन
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में अफ़गानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्ट मैच अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया है। आउटफिल्ड गीला होने के चलते मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। अब स्टेडियम की एक ऐसी तश्वीर वायरल हो रही है। जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है। दरअसल, स्टेडियम में कैटरिंग स्टॉफ टॉयलेट में बर्तन धो रहा है। जिसकी कुछ तश्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। यूजर लिख रहे हैं कि आप देख सकते हैं कि खिलाड़ियों का किस तरह से ख्याल रखा जा रहा है।
वायरल तस्वीर देख लोगों का फूटा गुस्सा
अफ़गानिस्तान बनाम NZ एकमात्र टेस्ट मैच से एक चौंकाने वाला तस्वीर इंटरनेट पर घूम रही है। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के कैटरिंग स्टाफ़ को बर्तन धोने के लिए टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। यह दृशय देखकर लोग दंग रह गए। पहले ही मैच न होने के कारण लोगों में गुस्सा भर गया था और अब यह तस्वीरें देख लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को खूब खरीखोटी सुनाई है। सोशल मीडिया पर इसे देख एक व्यक्ति ने लिखा कि यह दृश्य विशेष रूप से भारत में आदर्श नहीं है। इस एकल मैच के लिए वैकल्पिक स्थल होना चाहिए।
हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे: ACB अधिकारी
यह तब हुआ जब पहले दो दिनों में अब तक एक भी बूंद बारिश नहीं होने के बावजूद मैच शुरू न कर पाने के कारण स्थल पर पहले से ही आलोचना हो रही थी। मैदान की हालत ऐसी थी कि अफगानिस्तान की टीम टेस्ट के दूसरे दिन देर दोपहर तक मैदान पर पहुंचने की जहमत भी नहीं उठा पाई। उन्होंने कहा था, यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। ना ही खाना अच्छा है। हम यहां कभी नहीं आएंगे। हम तो पहले ही यहां नहीं आना चाहते थे। खिलाड़ी भी इंतजाम से खुश नहीं हैं। इसने पूरे विश्व में सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।