New Year 2024 : गौतमबुद्ध नगर में मौज-मस्ती करना हुआ महंगा, एक बंदे से 25 हजार रुपए तक ले रहे होटल

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : अगर आप नए साल का जश्न अच्छे होटल में मनाने का सोच रहे हो तो आपके लिए काम की खबर है। इस बार होटल के रेट पुराने जितने नहीं है। अगर आपको नए साल पर मौज-मस्ती करनी है तो प्रत्येक व्यक्ति को 20-25 हजार रुपए तक देने होंगे। पहले केवल 10-12 हजार रुपए में नए साल के जश्न मना सकते थे, लेकिन यह अब डबल से भी ज्यादा हो गया है।

फाइव स्टार और सेवन स्टार होटलों के बढ़े रेट
दरअसल, नए साल के मौके पर लोग फाइव स्टार और सेवन स्टार जैसे होटल में जश्न मनाने के लिए जाते हैं। इस मौके पर लोग पार्टी का आयोजन करते हैं। पूरी रात मौज-मस्ती करते हैं। इसके लिए खास बंदोबस्त होटल के द्वारा किए जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को पहले इसके लिए 10,000 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन इस बार कम से कम 20,000 रुपए देने होंगे। 

कब शुरू होगा जश्न
बड़ी बात यह है कि उसके बावजूद भी ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं हुई है। इनमें क्राउन प्लाजा, जेपी ग्रीन और रेडिसन ब्लू जैसे होटल शामिल है। इस स्टार होटलों में 31 दिसंबर की दोपहर से जश्न शुरू हो जाता है और नए साल 1 जनवरी की सुबह तक चलता है।

अन्य खबरें