Tricity Today | आईजी मंजिल सैनी और डीजी प्रशांत कुमार
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और आईजी मंजिल सैनी को इस गणतंत्र दिवस पर गैलंट्री अवॉर्ड मिलेगा। इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से लिस्ट जारी की गई है। जिनमें 1132 पुलिसवालों का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 74 पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के हैं, जिनको राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इनको मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक डीजी प्रशांत कुमार और आईजी मंजिल सैनी को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इसके अलावा अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, रश्मि रानी, पुत्तुराम, सतीश चन्द्र, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, राम मोहन सिंह, सियासुखराम भारती, अरविंद कुमार पांडे, अजीत कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजकुमार पचौरी, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तम, अवधेश कुमार पांडे, मोहम्मद अली, अजय सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह, विनोद कुमार जायसवाल, राम औतार, कृष्णा नंद यादव, इंद्रपाल, अनिल कुमार पांडे, कुलजीत सिंह, प्रेम नारायण शर्मा, मोहन गोपाल उपाध्याय, संतोष कुमार यादव और जय सिंह यादव आदि पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।
कौन हैं प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ। वैसे तो प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, लेकिन वर्ष 1994 में प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर में आ गए। तब से अब तक उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में काफी अहम भूमिकाओं पर काम किया है। उनके कार्यकाल में काफी कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का अंत हुआ है। प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस में 'सिंघम' नाम से भी जाना जाता है।
प्रशांत कुमार के नेतृत्व में हुआ कई माफियाओं का खात्मा
अपनी लंबी नौकरी के दौरान प्रशांत कुमार ने 12 से भी ज्यादा मेडल प्राप्त किए हैं। उनको बहादुर और उत्कर्ष कार्य के लिए 3 बार पुलिस मेडल में मिल चुका है। सिंघम को वर्ष 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से भी नवाजा गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करते हुए माफियाओं को खत्म करने के लिए काफी सारे प्लान तैयार किया और वह पूरे भी हुए। इसलिए कहा जाता है कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी करीबी आईपीएस अधिकारी हैं।
कौन हैं लेडी सिंघम मंजिल सैनी
आईपीएस मंजिल सैनी को लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। मंजिल सैनी वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वह लखनऊ और रामपुर में बतौर एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं, जहां उन्होंने शानदार काम किया। लखनऊ के एसएसपी का पद संभालने वाली मंजिल सैनी पहली अधिकारी है। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की।