ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों की लापरवाही : जिम्स अस्पताल में 13 वर्षीय मासूम की गलत नस काट दी , परिजनों के सामने तड़पकर तोड़ दिया दम 

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई है। किशोर ने परिजनों के आंखों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं अस्पताल निदेशक ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है। 

पेट दर्द होने पर कराया था भर्ती 
गाजियाबाद के गांव मकनपुर निवासी सोनू यादव के 13 वर्षीय बेटे को पेट में दर्द हो रहा था। उसे इलाज के लिए बुधवार को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने अपेंडिक्स के कारण दर्द होना बताया था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे के पेट का ऑपरेशन हुआ था। काफी देर बाद भी डॉक्टरों ने कोई जानकारी नहीं दी। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टरों से पूछा तो बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान पेट की गलत नस कट गई है। जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। बच्चे को खून चढ़ाना पड़ेगा। परिजनों ने खून का इंतजाम करने के लिए अपने रिश्तेदारों और परिजनों को बुलाया। 

खून चढ़ाने के बाद भी नहीं मिली नस 
परिजनों का कहना है कि खून चढ़ाने के बाद भी डॉक्टर कटी हुई नस नहीं ढूंढ पाए। शुक्रवार शाम करीब चार बजे बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। 

अस्पताल निदेशक का बयान 
जिम्स अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि बच्चे की नस कटने से काफी खून बह गया था। इसमें डॉक्टर की कोई लापरवाही नहीं है। डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास किया है।

अन्य खबरें