Greater Noida News : गर्मी दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से गौतमबुद्ध नगर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के बेसिक और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी शुरू हो गई है। इस दौरान बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट की तरह ऑनलाइन और ऐप के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन कंटेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए होमवर्क दिया जाएगा।इसको लेकर प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में जो बच्चे गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए मामा-बुआ के घर गए हैं। उनको भी बेहतर शिक्षा मिलेगी।
लर्निंग एट होम पर जोर
गौतमबुद्ध नगर में 511 परिषदीय स्कूल हैं। जिसमें करीब 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इन स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो चुकी है। अक्सर छात्र छुट्टियों में पढ़ाई से दूर रहते हैं। इसके कारण जितना पढ़ा होता है, वह भी भूल जाते हैं। स्कूल खुलने पर शिक्षकों को फिर शुरू से पढ़ाई करानी पड़ती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही इस बार छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए लर्निंग एट होम को बढ़ावा दिया जा रहा है।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ेंगे छात्र
अब इसके लिए शिक्षकों न शेड्यूल तैयार किया है। लर्निंग एट होम से छात्र पढ़ाई से जुड़े रहेंगे। छात्रों को ऑनलाइन होम वर्क दिया जाएगा। यश मेमोरियल स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या भारद्वाज ने बताया कि ऐसे अभिभावक जिनके पास स्मार्ट फोन है, उनके मोबाइल पर विभाग के ऐप अपलोड कराए गए हैं। छात्रों को व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा जाएगा।