ग्रेटर नोएडा : सुथियाना गांव को आज मिलेगी 2 बड़ी सौगात, वर्षों की मांग को पूरा करने आ रहे सीएम योगी के मंत्री नरेंद्र कश्यप

Google Image | Minister Narendra Kashyap



Greater Noida : आज ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव के लोगों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, ग्रामीणों की काफी समय से बारात घर और श्मशान घाट की मांग थी, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई। अब हजारों ग्रामीणों की यह मांग जल्द पूरी होगी। योगी सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप रविवार को सुथियाना गांव में आ रहे है। यहां पर वह बारात घर और श्मशान घाट बनने वाली जमीन का निरिक्षण करेंगे। 

योगी सरकार में होगी मांगे पूरी
सुथियाना गांव के निवासी नरेंद्र कश्यप ने बताया कि पिछले काफी सालों से ग्रामीण गांव में श्मशान घाट और बरात घर की मांग कर रहे थे। अब योगी सरकार के आने के बाद उनकी मांगे पूरी होती दिखाई दे रही है। जिससे काफी लोगों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक लोगों को शादी-विवाह करने के लिए दूर के बैंकट हॉल और होटल को बुक करना पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव में बारात घर बनने के बाद यह बड़ी समस्या दूर हो जाएगी।

अन्य खबरें