Valentine Day 2021: हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस, संपूर्ण संसार में सनातन धर्म को फैलाने पर बनी रणनीति

Tricity Today | हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी



पूरी दुनिया में आज (14 फरवरी) वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन प्रेमी युगल जोड़े एक-दूजे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं। पर दनकौर कोतवाली के रामपुर माजरा गांव में अलग मंजर दिखाई दिया। यहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज का दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मेरठ मंडल समेत पूरे प्रदेश के हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। नेतृत्व हिंदू वाहिनी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज ने किया।



प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास महाराज ने कहा कि  वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए। हिंदू युवा वाहिनी, उत्तर प्रदेश सहित पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम चला रही है। हर इंसान के लिए माता-पिता ही असली हितैषी होते हैं। इसलिए उनका सर्वप्रथम सम्मान करना चाहिए। 

हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रम राठौर ने इस अवसर पर कहा कि उनका संगठन सनातन धर्म के समर्थकों का हर संभव सहयोग करेगा। वह मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा हत्याकांड पर भी बोले। उन्होंने कहा कि वह लव-जेहाद का सदैव विरोध करते रहेंगे। कार्यक्रम में रविंद्र नागर, विपिन भाटी, राजीव अहलावत, सुनील भाटी, विकास भारद्वाज, सुनील शास्त्री, अमित मावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरें